अजय कुमार उतराखंड भाजपा के नये संगठन महामंत्री होंगे । अभी तक वे पश्चिम उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री की भूमिका निभा रहे थे । अजय कुमार का उतराखंड से पुराना नाता रहा है। वे उतराखंड में प्रचारक के रूप में काम कर चुके हैं।
गौरतलब है कि पूर्व संगठन महामंत्री संजय कुमार पर एक भाजपा से जुड़ी कार्यकत्री में यौन शोषण का आरोप लगाया था ।साथ ही कथित पीड़िता ने एक ऑडियो को भी सबूत के तौर पर सार्वजनिक किया था, जो कुछ दिन सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था ।,और संजय कुमार को अपनी खुशी गंवानी पड़ी थी। जिसके बाद से यहां पर संगठन महामंत्री का पद खाली चल रहा था ।जिस पर अब जाकर फैसला हुआ। अजय कुमार के इस पद पर आने से कार्यकर्ताओं में खुश की लहर है।