देहरादून। पथरिया पीर में जहरीली शराब से बीमार पड़ने का सिलसिला जारी है। शनिवार को चार और लोगों को हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीमार पड़े लोगों में से पांच का ऋषिकेश एम्स और दो का मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। इधर, पुलिस ने पथरिया पीर में शराब बेचने वाले शराब माफिया अजय सोनकर उर्फ घोंचू के गुर्गे गौरव को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, शासन ने डीएम और एसएसपी से ज्वाइंट रिपोर्ट तलब की है। प्रमुख सचिव आनंद वर्धन ने जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही जिला आबकारी अधिकारी से भी अलग से रिपोर्ट मांगी गई है। एसएसपी ने अवैध तरीके से शराब बेचने वालों पर शिकंजा कसने के लिए छह टीमों का गठन किया है, जो शहर के अलग-अलग हिस्सों में दबिश दे रही हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये गये कि प्रकरण में संलिप्त प्रत्येक व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी चाहे वह किसी भी पृष्ठभूमि से जुड़ा हो। घटना की निष्पक्ष जाँच हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व चौकी प्रभारी धारा को तत्काल प्रभाव से हटाया गया। पूछताछ में अभियुक्त गौरव द्वारा बताया गया कि वह राजू उर्फ राजा नेगी नाम के व्यक्ति से व कभी ठेके से 85/- रुपये में खरीदकर 100/- रुपये में बेचता था। अभियुक्त द्वारा पूर्व में अजय सोनकर उर्फ घोंचू से भी शराब खरीदकर ऊंचे दामों में बेचने की बात स्वीकार की गयी है। अभियुक्त राजू उर्फ राजा नेगी वर्ष 2012 तथा वर्ष 2015 में शराब तश्करी में जेल जा चुका है।