अनुशासन के नाम पर कहीं पार्टी खाली ना हो जाए ।--डॉ हरक सिंह रावत

 देहरादून मन मीमांसा न्यूज़ । कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अभी एक न्यूज़ चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि अनुशासन के नाम पर कहीं पार्टी खाली ना हो जाए। उनका यह बयान कहीं ना कहीं रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ के समर्थन में माना जा रहा है।


 गौरतलब है कि इस समय पंचायत चुनाव में पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ जो पदाधिकारियों/ कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी ने ऐसे कार्यकर्ताओं को  पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा रही है अभी तक 96 पदाधिकारियों/  कार्यकर्ताओं  पर अनुशासन का चाबुक चला है । इन कार्यकर्ताओं को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ का अभी कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था।जिसमें वह कह रहे थे ,कि भाजपा को एक भी वोट मत देना । और बागी प्रत्याशी के प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे थे। जिसको पार्टी ने गंभीरता से लिया ।और उस वीडियो की जांच करने का फैसला लिया। इसके लिए पार्टी ने उमेश शर्मा काऊ को एक नोटिस भी जारी किया। जिसका जवाब ने 3 दिन में देना था। हालांकि विधायक काऊ ने नोटिस का जवाब दे दिया है। पार्टी उनके  जवाब से संतुष्ट होती है  या फिर  वायरल वीडियो की जांच के बाद कोई निर्णय लेती है यह  पार्टी अनुशासन समिति को करना है । लेकिन अभी तक काऊ के समर्थन में कोई भी  पार्टी का बड़ा नेता  नहीं आया था । लेकिन हरक सिंह का बयान ऐसे समय में आया जब पंचायत चुनाव में पार्टी को भीतरघात करने वालों पर नजर रखे हुए हैं कहीं ना कहीं हरक सिंह रावत का यह बयान उमेश शर्मा काऊ के समर्थन में माना जा रहा है और उनके इस बयाान  के कई मतलब निकलने शुरू हो गए हैं।