आज 24 अक्टूबर को फिलफॉट पब्लिक स्कूल के १४वें वार्षिक समारोह आयोजित हुआ। जिसमें स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर पंडाल में बैठे लोगों का मन मोह लिया ।कार्यक्रम को मुख्य अतिथि जाने-माने साहित्यकार पदम श्री लीलाधर जगूड़ी, अति विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता बीर सिंह पंवार, व स्कूल के निर्देशक अजीत राणा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया।
इस समारोह का मुख्य विषय चाणक्य था । जिसमें बच्चों ने महान राजनीतिज्ञ चाणक्य के जीवन के विभिन्न रूपों को अपने अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया कि कैसे वह एक दार्शनिक से कूटनीतिज्ञ ,अर्थशास्त्री बने। इस अभिनय के दौरान सभी दर्शक भाव विभोर हो गए। इसके अलावा बच्चों द्वारा कई सुंदर प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया।
बतौर मुख्य अतिथि पदम श्री लीलाधर जगूड़ी ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ सामाजिकविषयों का ज्ञान भी होना आवश्यक है। उन्होंने विद्यालय के निदेशक अजीत राणा उनके विद्यालय के शिक्षक को बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के विषय को उठाकर बच्चों में बहुत कुछ सीखने को मिलता है। अति विशिष्ट अतिथि वीर सिंह पवार ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूक होकर लड़ाई लड़नी चाहिए । पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छता अभियान चलाया है, और देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा ने दून को स्वच्छ बनाने के उददेश्य से देहरादून में पाॅलिथीन प्रतिबंधित करने के लिए एक जन जागरूकता अभियान चलाया है। जिसमें सभी की भागीदारी होनी चाहए उन्होंने बच्चों और अभिभावकों से स्वच्छ दून बनाने की अपील की है। विद्यालय के निदेशक अजीत राणा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। और विधालय की वर्ष भर की उपलब्धियां को सबके सामने रखा विद्यालय में प्रतिभावान छात्र /छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।