देहरादून- कांग्रेस से भाजपा में आए रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ का एक ऑडियो वायरल हुआ है । जिसको लेकर पार्टी में हड़कंप मच गया । सूत्रों की मानें तो भाजपा एक अनुशासित पार्टी है ।सोशल मीडिया में वायरल ऑडियो की जांच के बाद यदि आरोप सही पाया जाता है तो निश्चित तौर पर पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी ।
उमेश शर्मा काऊ पर लगातार इस तरह के आरोप पहले भी निकाय चुनाव में लग चुके हैं। निकाय चुनाव में भी उन्होंने उनके मुताबिक जिन वार्डों में पार्टी ने टिकट नहीं दिया। उन्होंने अपने करीबियों को निर्दलीय चनावी मैदान में उतारा, और उनके लिए खुलकर प्रचार भी किया। रायपुर विधानसभा के अधिकांश कार्यकर्ता उन पर उपेक्षा का आरोप भी लगा रहे हैं ।मूल कार्यकर्ताओं का कहना है कि विधायक काऊ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की भी अनदेखी कर रहे हैं। भाजपा एक अनुशासित पार्टी है। और वहां इस तरह खुलेआम विधायक द्वारा अनुशासन की धज्जियां उड़ाई जा रही है । विधायक अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ काम कर रहे हैं ।ऑडियो में साफ है कि विधायक बागी निर्दलीय प्रत्याशी को वोट देने की अपील कर रहे हैं । और भाजपा प्रत्याशी को एक भी वोट ना देने की बात कह रहे हैं । इस ऑडियो में कितनी सच्चाई है यह जांच का विषय है। पर इतना तो साफ है कि विधायक उमेश शर्मा काऊ का भाजपा से मोहभंग हो गया है । और वह बगावती तेवर पर उतरने लगे हैं । कल विधायक ने अपनी विधानसभा के सभी पार्षदों को अपने घर में बुलाकर अतिक्रमण के खिलाफ जो शासन -प्रशासन ,निगम कोर्ट के आदेश के अनुसार अतिक्रमण पर सख्त कार्यवाही कर रहे हैं।उसको विधायक काऊ अपने कुछ पार्षदों के जरिये कुंद करने का प्रयास कर रहे हैं ।अब देखना बाकि है कि यदि वायरल आॅडियो सही पाया जाता है तो उन पर विधायक चैंपियन की तरह कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी ।यह एक सवाल कार्यकर्ताओं के मन में है।