भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रदेश दौरे पर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह ,स्वागत की तैयारी में जुटे



देहरादून। भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के देहरादून आगमन कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अजय भट्ट ने जारी करते हुए कहा कि उनके आगमन पर जहाँ उनका शानदार स्वागत होगा वहीं विभिन्न बैठकों में उनका मार्ग दर्शन प्राप्त होगा। भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद श्री नड्डा का यह प्रथम उत्तराखंड दौरा है।

   भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के देहरादून आगमन का कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि श्री नड्डा 15 नवम्बर को प्रातः वायुयान से जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुँचेंगे जहाँ प्रातः 9.30 बजे उनका प्रदेश पदाधिकारियों,जन प्रतिनिधियों व अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा । इसके बाद श्री नड्डा का काफिला देहरादून की ओर रवाना होगा । मार्ग में उनका डोईवाला में और उसके बाद रिस्पना पुल पर भव्य स्वागत किया जाएगा। तत्पश्चात वे फव्वारा चैक से प्रदेश कार्यालय पहुँचेंगे और इस पूरे मार्ग पर मानव शृंखला के माध्यम से उनका शानदार स्वागत किया जाएगा। प्रदेश कार्यालय पर भी उनका भव्य स्वागत करने का कार्यक्रम है। श्री भट्ट ने बताया कि प्रदेश कार्यालय पर श्री नड्डा दो महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लेने वाले हैं। इनमें पहली बैठक प्रदेश पदाधिकारियों व दूसरी बैठक सांसदों व विधायकों की होगी जिसमें श्री नड्डा जी का मार्ग दर्शन मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद अपराहन श्री नड्डा लॉर्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट पहुँचेंगे जहाँ वे बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। यहीं उनके द्वारा उत्तराखंड के पाँच जिलों में नवनिर्मित भाजपा कार्यालयों का एक साथ औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के बाद श्री नड्डा अति विशिष्ट अतिथि गृह में कोर कमेटी की बैठक में भाग लेंगे। श्री नड्डा का रात्रि विश्राम देहरादून में है। अगले दिन प्रातः वे वायुयान से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएँगे। श्री भट्ट का कहना है कि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद श्री नड्डा जी का यह पहला उत्तराखंड दौरा है। इसे लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।